माँ शारदे माँ शारदे ...
मेरी ज़िंदगी को तार दे ॥
मेरा आत्म है अन्धकार में ...
कुछ रौशनी हर बार दे ॥
मेरे आत्म बल में वृद्धि हो ...
मेरी बुद्धि को अकार दे ।।
मैं मिथ्यभाषी न बनूँ ...
मुझे सत्य का तू सार दे ॥
या कर सकूं, या मर सकूं ...
मुझे ध्येय का उपहार दे ॥
मैं रो रह हूँ जार जार ...
मेरी मातु तू पुकार दे ॥
माँ शारदे, माँ शारदे ...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment