कुछ तिनके जोड़ता हूँ अब मैं रोज़ दर रोज़ ...
आशियानों की तमन्ना है ऐ ज़िंदगी खा़नाबदोश ।
कसमसाती है अब मेरे ख़यालों की वो दुनिया ...
कुछ ठिकानों की तमन्ना है ऐ ज़िंदगी खा़नाबदोश ।
मंज़िलों को ढूंढते हैं तेरे दिल के मेरे दिल के रास्ते ...
कुछ मकानोँ की तमन्ना है ऐ ज़िंदगी खा़नाबदोश ।
मेरे पहलू में हो महबूब मेरा, बस ऐसी ...
कुछ अज़ानों की तमन्ना है ऐ ज़िंदगी खा़नाबदोश ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment